बोल्ड होने पर भी Ben Stokes के आउट न होने पर Sachin Tendulkar और Shane Warne ने की चर्चा, Ponting ने दिया ये रिएक्शन
Sachin Tendulkar and Shane Warne On Ben Stokes: बेन स्टोक्स के आउट होने से बचने के दिलचस्प तरीके पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न ने चर्चा की.
Sachin Tendulkar and Shane Warne On Ben Stokes: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में किस्मत ने साथ दिया जो कैमरन ग्रीन की गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद वह आउट नहीं हुए. लेकिन इस घटना ने महान क्रिकेटर शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर को ‘संभावित नये नियम शुरू करने’ पर चर्चा करने के लिये मजबूर कर दिया.
बता दें कि यह घटना शुक्रवार को चौथे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन घटी जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन की कोण लेती गेंद स्टोक्स के ऑफ स्टंप से टकरा गयी. इससे गिल्लियां हिलीं, पर गिरी नहीं और जस की तस बनी रहीं. मैदानी अंपायर ने रैफरल के लिये पूछा क्योंकि गिल्लियां अपने स्थान से नहीं हटीं थी और स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद स्टोक्स को ‘नॉट आउट’ करार दिया गया.
SRH पर खत्म नहीं हुआ है David Warner का गुस्सा, अब दिया ये बड़ा बयान
सचिन तेंदुलकर ने इस पर शेन वॉर्न को टैग करते हुए ट्वीट किया, क्या इसके लिये ‘हिटिंग द स्टंप्स’ का एक नियम शुरू कर देना चाहिए, जिसमें गेंद स्टंप को हिट करे लेकिन गिल्लियां नहीं गिरें? आपको क्या लगता है? गेंदबाजों के लिये निष्पक्ष होना चाहिए.
शेन वार्न ने मजाक में कहा कि इस पर बहस की जरूरत है. वॉर्न ने जवाब दिया, दिलचस्प बात और दोस्त इस पर बहस हो सकती है. मैं चर्चा के लिये इसे विश्व क्रिकेट समिति में ले जाऊंगा और फिर आपको बताता हूं. आज जैसा हुआ, ऐसा कभी नहीं देखा - ग्रीन की गेंद की रफ्तार 142 किमी प्रति घंटा थी और यह स्टंप पर काफी तेजी से लगी थी.
बेन स्टोक्स के आउट होने का वीडियो
UNBELIEVABLE #Ashes pic.twitter.com/yBhF8xspg1
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2022
हालांकि एक अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने तेंदुलकर के प्रस्ताव पर सीधे, नहीं कह दिया. वहीं गिल्लियों के नहीं गिरने ने सभी को हैरान कर दिया जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल थे.
रिकी पोंटिंग ने ‘चैनल 7’ से कहा, मैंने इस तरह की गेंद के साथ ऐसा (गिल्लियों का नहीं गिरना) होते हुए नहीं देखा. उन्होंने आगे कहा, इसने वास्तव में स्टंप को थोड़ा एक तरफ को हिलाया था. लेकिन गिल्लियां हिलने के बावजूद अपनी जगह पर जस की तस बनी रहीं.
AUS vs ENG: ढाई साल बाद वापसी करते हुए कैसे सिडनी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक, खुद खोला राज़