Sourav Ganguly Birthday: ग्राउंड पर सुपरहिट रही सचिन-सौरव की जोड़ी, कोई नहीं है आसपास, देखें दमदार आंकड़े
BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. दादा के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान का जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था.
Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं. दरअसल, कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए अहम योगदान रहा है. दादा क्रिकेट मैदान पर बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर थे, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ बड़ी पार्टनरशिप के लिए भी जाने जाते थे.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सुपरहिट जोड़ी
भारतीय क्रिकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी मैदान पर सुपरहिट रही. दोनों खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकार्ड है. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 176 वनडे मैच खेले, इस दौरान दोनों के बीच 8227 रनों की साझेदारी हुई. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा का नाम है, जिन्होंने 5992 रन बनाए. इस तरह भारतीय दिग्गज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा से काफी आगे हैं.
सचिन और गांगुली के बीच सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकार्ड
वहीं, अगर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी की बात करें तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जोड़ी टॉप पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 176 वनडे मैचों में 26 दफा शतकीय साझेदारी (Century Partnership) का रिकार्ड है. जबकि श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 20 शतकीय साझेदारी के साथ इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर हैं.
ये भी पढ़ें-