Shabaash Mithu Trailer: शाबाश मिठू के ट्रेलर की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की जमकर तारीफ, कही ये बात
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के जीवन पर बनी फिल्म शाबाश मिठू के ट्रेलर की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की है.
Sachin Tendulkar & Sourav Ganguly: शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दरअसल, यह फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के ऊपर बनाया गया है. इस फिल्म में मिताली राज (Mithali Raj) का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) निभाया है. शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. लोग इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की तारीफ
अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने शाबाश मिठू के ट्रेलर की तारीफ की और टीम को शुभकामनाएं दी. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर शानदार है. मिताली ने करोड़ों को सपना देखने और अपने जुनून का पीछा करने की प्रेरणा दी और मेरा ध्यान अब फिल्म देखने पर है. पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.' वहीं, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर शेयर किया है.
The #ShabaashMithuTrailer is heartwarming. Mithali has inspired millions to dream and follow their passion & I am looking forward to watch this movie.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 20, 2022
My best wishes to the entire team. https://t.co/ORUvwD7d2I
मिताली राज ने भी किया ट्वीट
मिताली राज (Mithali Raj) ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'एक खेल, एक देश, एक लक्ष्य... मेरा सपना! टीम की आभारी हूं और आप सभी के साथ अपनी कहानी साझा करके उत्साहित हूं. शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर देखें.' गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने पिछले दिनों क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया. पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को महिला क्रिकेट इतिहास (Women's Cricket History) के सबसे महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है.