Most Successful Indian Opening Pairs In ODI: इस बार का वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है. इससे पहले 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी. वहीं इस बार खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले आइए जानते हैं वनडे में अब तक टीम इंडिया की सबसे सफल ओपनिंग किसकी-किसकी रही हैं.


इन ओपनिंग बल्लेबाजों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में अब तक इंडिया के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. फिर लिस्ट में रहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी दूसरी नंबर पर आती है. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 


सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे की 136 पारियों में ओपनिंग करते हुए 6609 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी 114 वनडे पारियों में 5125 रन बना चुकी है. वहीं लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी 3919 रनों के साथ मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों ने 93 पारियों में ये रन बनाए हैं.


भारत के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ियां



  • सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली- 6609 रन 136 पारियों में. 

  • शिखर धवन और रोहित शर्मा- 5125 रन 114 पारियों में. 

  • वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर- 3919 रन 93 पारियों में.


अब रोहित के साथ गिल निभा रहे ओपनिंग की ज़िम्मेदारी


बता दें कि भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बीते कुछ वक़्त में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. शिखर धवन के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की बागडोर संभाली. राहुल की खराब फॉर्म और इंजरी के बीच अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर दिखाई दे रहे हैं. अब गिल को ओपनिंग करते हुए कुछ वक़्त हो चुका है. 


 


ये भी पढ़ें...


ICC World Cup 2023 Ticket Prices: ईडन गार्डन में होने वाले सेमीफाइनल का टिकट प्राइज आया सामने, यहां जानें कीमत