नई दिल्ली: आज गुरु पूर्णिमा का दिन है. इस दिन हर कोई अपने गुरु के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस मौके पर अपने गुरुओं का याद किया. सचिन ने अपने गुरुओं के बारे में विस्तार से बात करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वहीं युवराज सिंह और सुरेश रैना ने भी इस खास मौके पर अपने गुरुओं को याद किया.
गुरु पूर्णिमा पर सचिन ने अपने तीन गुरुओं को किया याद
इस खास मौके पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सचिन ने बताया कि कैसे जीवन के अलग-अलग मोड़ों पर उनके इन तीन गुरुओं ने उनकी मदद की. इन तीन कोच में उन्होंने पहला नाम स्व. रमाकांच अचरेकर का लिया. सचिन ने अचरेकर को याद करते हुए बताया कि कैसे अचरेकर सर उनकी बैटिंग की छोटी से छोटी बातों का नोट बनाया करते थे. सचिन ने दूसरा नाम अपने भाई का लिया. उन्होंने वीडियो में बताया कि वो उनके भाई ही थे, जो उन्हें अचरेकर सर के पास लेकर गए थे. सचिन ने तीसरा नाम अपने पिता का लिया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने ही मुझे दुनिया की पहचान कराई और उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं.
सचिन ने वीडियो में कहा कि वे अपने इन तीन गुरुओं के बारे में जितनी भी बात करेंगे, वो कम है. सचिन अक्सर अपने इन तीन गुरुओं को ही अपनी सफलता का श्रेय देते हैं.
युवराज सिंह ने भी गुरू पूर्णिमा के मौके पर अपने मेंटर्स को किया याद
गुरू पूर्णिमा के इस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपने गुरुओं को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं अपने गुरुओं, शिक्षकों और मेंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया. मैं उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए उनका ऋणी हूं. मैं इन सीखों के साथ न्याय करने की आशा करता हूं और अपने जीवन में हमेशा दूसरों को प्रेरित करता हूं. हैप्पी गुरु पूर्णिमा.'
सरलतम रूपों में गुरु का अर्थ शिक्षक है- सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरुओं को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'सरलतम रूपों में गुरु का अर्थ शिक्षक है और यह महादेव की सबसे बड़ी अभिव्यक्ति है. आज हम अपने सभी शिक्षकों का सम्मान करते हैं, जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमें उच्च स्तर तक पहुँचाते हैं. सभी को धन्य #GuruPurnima की शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें-
जिहादी-आतंकी कहने पर भड़क उठे थे इरफान पठान, कहा- ट्विटर पर गाली देना देशभक्ति नहीं
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा- मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी