India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा. पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के सामने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) की टीम होगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले देश के 4 शहरों में खेले जाएंगे. वहीं, इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने नेट्स प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बल्लेबाजी का अभ्यास किया.


सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने किया अभ्यास


बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर के अलावा यूसुफ पठान और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया. वहीं, बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच से कवर हटा दिया गया, ताकि खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान युवराज सिंह ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ने ट्विटर पर युवराज सिंह बैटिंग का वीडियो शेयर किया है.


रायपुर में खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइल


गौरतलब है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है. इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के मुकाबले 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में खेले जाएंगे. वहीं, 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर और 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. जबकि फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार इंडिया लीजेंड्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: सरफराज और रजत पाटीदार की सबा करीम ने की तारीफ, टीम इंडिया में जगह मिलने को लेकर कही यह बात


PAK vs AFG: शादाब खान के जाल में फंसे अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान, वीडियो देखें कैसे गंवाया विकेट