क्रिकेट के मैदान पर करोड़ों लोगों का दिल जितने वाले टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर साथ दिखे हैं. इस बार मैदान अलग है लेकिन खलने का जज्बा दोनों खिलाड़ियों का देखते ही बनता है. हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की. दरअसल सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह युवराज के साथ गोल्फ के मैदान पर नजर आ रहे हैं.


सचिन ने युवराज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,''क्रिकेट से गोल्फ तक.''






बता दें कि युवराज ने हाल में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह गोल्फ खेल रहे थे. इस वीडियो के साथ युवराज ने लिखा था,'' 'जिंदगी नहीं रुकती! आपको आगे बढ़ते रहना होता है 22 यार्ड्स से 18 छेदों की तरफ.''


क्रिकेट में नहीं होगी युवराज की वापसी


2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो रहे युवराज सिंह को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए हुए थे. वहीं इस बीच BCCI ने उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की सिफारिश को नामंजूर कर दिया है.


पंजाब की ओर से नहीं खेलेंगे युवराज


दरअसल साल 2019 में 10 जून को युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद पंजाब की टीम ने युवराज से अपील की थी कि वह अगले साल होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपनी वापसी कर सकते हैं. युवराज ने उस प्रस्ताव को अपनाते हुए BCCI में अपने संन्यास के बाद वापसी करने की अर्जी लगाई थी. वहीं BCCI ने पंजाब की ओर से युवराज के खेलने की अपील को नामंजूर कर दिया है.


पंजाब क्रिकेट असोसिएशन ने जताई थी उम्मीद


बता दें कि साल 2011 में खेले गए विश्व कप के दौरान युवराज सिंह को ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था. युवराज सिंह ने भारत के लिए कुल 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेले हैं. इसके बाद भारत की ओर से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भी हिस्सा लिया था. पंजाब क्रिकेट असोसिएशन की सीनियर सलेक्शन कमेटी ने युवराज से वापसी की उम्मीद के साथ ही टीम के मेंटोर काम करने की बात कही है.