Hindi Diwas 2023: सचिन तेंदुलकर ने हिंदी दिवस पर फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
Sachin Tendulkar Hindi Day: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने फैंस से हिंदी दिवस पर एक सवाल पूछा है. इस पर कई तरह के दिलचस्प जवाब मिले हैं.
Sachin Tendulkar Hindi Day 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हिंदी दिवस पर फैंस से दिलचस्प सवाल पूछा है. उन्होंने क्रिकेट से जुड़े चार शब्दों का हिंदी में अर्थ पूछा है. ये चारों ही शब्द अंग्रेजी भाषा के हैं. सचिन की इस पोस्ट पर कई दिलचस्प कमेंट आए हैं. फैंस ने हिंदी मतलब को लेकर कई जवाब दिए हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं.
दरअसल सचिन ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने क्रिकेट से जुड़े चार अंग्रेजी शब्दों का हिंदी अनुवाद पूछा है. सचिन ने पोस्ट में लिखा, ''क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं? 1. अंपायर, 2. विकेट-कीपर, 3. फील्डर और 4. हेलमेट.'' सचिन की इस पोस्ट पर फैंस ने बहुत सारे कमेंट किए हैं. खबर लिखने तक इस पर एक हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके थे.
सचिन की पोस्ट पर शिवानी नाम की एक यूजर ने क्रिकेट से जुड़े छह शब्दों का अनुवाद लिखा है. जबकि सचिन ने चार का ही पूछा है. शिवानी ने क्रिकेट का हिंदी अनुवाद लिखा, 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता'. वहीं एक अन्य यूजर संदीप किशोर ने भी इसका जवाब दिया.
गौरतलब है कि सचिन टीम इंडिया के महान खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. वे 6 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगा चुके हैं. सचिन ने एक दोहरा शतक भी लगाया है. वे एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. सचिन ने 78 आईपीएल मैच भी खेले हैं. वे इस टूर्नामेंट में 2334 रन बना चुके हैं.
क्रिकेट :- गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता
— Shivani (@shivani__D) September 14, 2023
बैट्समैन : बल्लेबाज
बॉलर : गेंदबाज
अंपायर : निर्णायक
विकेट किपर :यष्टि-रक्षक
फील्डर : क्षेत्ररक्षक
हेलमेट : शीश कवच
1st - मध्यस्थ; मैदान में खेल का संचालक या निर्णायक
— Sandeep kishore 🇮🇳 (@sandeepkishore_) September 14, 2023
2nd - विकेट रक्षक
3rd - क्षेत्ररक्षण
4th - शिरस्त्राण कहते हैं!
1. निर्णयकर्ता
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 14, 2023
2. दंड-रक्षक
3. क्षेत्ररक्षक
4. शिरस्त्राण#हिंदी_दिवस
यह भी पढ़ें : Watch: ‘आपने नई चीज़ स्टार्ट कर दी क्रिकेट में...’ सूर्यकुमार यादव से मिले पाकिस्तान के मोमिन साकिब ने ऐसा क्यों कहा?