Top 4 Failed Cricket Captain: क्रिकेट इतिहास पर नजर डाली जाए तो ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया. क्रिकेट करियर के दौरान ये खिलाड़ी कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे. लेकिन जब इन्हें टीम की कप्तानी दी गई तो ये फिसड्डी साबित हुए. आइए आज आपको कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जो खिलाड़ी के तौर पर हिट रहे लेकिन कप्तान के तौर पर फ्लॉप साबित हुए. 


सचिन तेंदुलकर


सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन, वनडे में सबसे ज्यादा रन, दोनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान आज भी उनके नाम दर्ज है. वह 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं. लेकिन कप्तान के तौर पर वह असफल रहे. उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिनमें 4 टेस्ट जीते और 9 हारे. वहीं सचिन ने 73 वनडे में टीम इंडिया का नेतृत्व किया जिनमें 23 जीते और 43 हारे. 


क्रिस गेल


क्रिस गेल दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 इंटरनेशल खेले. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग धाक जमाई. वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी सफल रहे. टी20 क्रिकेट में गेल ने 14562 रन बनाए हैं जिनमें 22 शतक शामिल हैं. लेकिन कप्तान के रूप में वह फ्लॉप रहे. गेल ने वेस्टइंडीज की 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिनमें सिर्फ 3 मैच ही जीत पाए. वहीं उन्होंने 53 वनडे में भी विंडीज टीम की कमान संभाली इस दौरान वह केवल 17 मैच जीत सके. 


अजहर अली


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल रहे. वह टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने 97 टेस्ट में 7142 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है. लेकिन कप्तान के तौर पर अजहर अली फ्लॉफ रहे. अजहर ने पाकिस्तान की 9 टेस्ट में कप्तानी की जिनमें 3 मैच जीत पाए. वहीं अजहर ने 31 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए 12 मुकाबले जीते. 


क्विंटन डिकॉक


हिट खिलाड़ी प्लॉफ कप्तान इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक इकलौते बल्लेबाज हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं. हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. लेकिन सीमित प्रारूप में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हैं. डिकॉक अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह कुछ समय के लिए साउथ अफ्रीका के कप्तान भी बने. इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 4 टेस्ट में टीम की कप्तानी की जिनमें 2 जीते और 2 हारे. इसके अलावा उन्होंने 8 वनडे में भी साउथ अफ्रीका का नेतृत्व किया जिनमें 4 मैच जीते और 3 मुकाबले हारे. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगी मुल्तान सुल्तांस की भिड़ंत, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग सहित जानिए फुल डिटेल