Sachin Tendulkar Bill Gates VadaPav: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स अक्सर भारत घूमने आते रहते हैं. पिछले दिनों भी उन्हें यहां देखा गया है, मजे की बात यह है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ वड़ा-पाव का आनंद लेते देखा गया है. कयास अगाए जा रहे हैं कि यह किसी एड्वर्टाइजमेंट का टीजर है और  वीडियो क्लिप के अंत में कैप्शन दिया गया, "जल्द ही सेवाएं देंगे." हालांकि अभी तक सचिन तेंदुलकर या बिल गेट्स ने किसी बिजनेस डील की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं बिल गेट्स ने भी यह वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "काम पर जाने से पहले ब्रेकफास्ट करते हुए."


क्यों भारत आए हैं बिल गेट्स?


माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' की 25वीं वर्षगांठ बनाने के लिए भारत आए थे. यहां आकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा भी कई नामी हस्तियों से मुलाकात की. गेट्स ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में लिखा था कि वो यहां इसलिए आए हैं क्योंकि भारत स्मार्ट और कुछ हासिल करने की चाह रखने वाले लोगों से भरा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोगसमस्याओं का बहुत नए-नए तरीकों से समाधान निकालना जानते हैं.






सचिन की कप्तानी में भारत ने जीती ट्रॉफी


सचिन तेंदुलकर हाल ही में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी करते नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने भाग लिया था. मगर भारत और वेस्टइंडीज ही फाइनल तक का सफर तय कर पाईं. टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में वेस्टइंडीज को फाइनल में 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025: अश्विन, जडेजा, नूर अहमद से रचिन रवींद्र तक... CSK के स्पिन बॉलर्स करेंगे बड़ा खेल?