हालांकि कोरोनावायरस के इस माहौल में सचिन ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन इससे उनके फैंस का जज्बा कम नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर वो सचिन से जुड़ी बेहतरीन तस्वीर, कमाल के आंकड़ों के साथ अलग-अलग अंदाज में अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, शानदार कवर ड्राइव, चालाकी भरे अपर कट और मजबूत हुक शॉट से सचिन ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स की वाहवाही और फैंस का प्यार लूटा. मैदान पर सचिन के कमाल और उनको लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इतना प्यार ही कारण है कि रिटायरमेंट के 6 साल से भी ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी उनके जन्मदिन पर क्रिकेट फैंस के लिए जश्न का मौका रहता है.
BCCI ने पोस्ट किया शतक का वीडियो
बीसीसीआई, आईसीसी से लेकर भारतीय कोच रवि शास्त्री और सचिन के साथ क्रिकेट खेल चुके कई भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
बीसीसीआई ने 11 साल पहले लगाए सचिन के एक शतक का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. ये वीडियो चेन्नई टेस्ट का है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सचिन ने नाबाद 103 रन बनाए थे.
वहीं आईसीसी ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं ट्वीट किया और एक थ्रेड शुरू किया, जिसमें वो फैंस से सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारी पर वोट करवा रहा है-
साथी खिलाड़ियों ने भी कहा- Happy Birthday Sachin
बीसीसीआई अध्यक्ष और लंबे समय तक सचिन के साथ सफल ओपनिंग पार्टनरशिप निभाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं.
इनके अलावा भारतीय स्पिनर आर अश्विन, कोच रवि शास्त्री, पूर्व ओपनर गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं.