(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर के बर्थडे पर इरफान पठान ने शेयर किया खास वीडियो, ऐसे तेंदुलकर की गेंद पर खा गए थे चकमा
Sachin Tendulkar Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान ने एक बड़े ही खास वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन की बधाई दी.
Irfan Pathan Wish Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर को भारत समेत पूरी दुनिया से लोग विश कर रहे हैं. इस लिस्ट में एक और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल हैं. इरफान पठान ने मास्टर ब्लास्ट के जन्मदिन मौके पर एक खास वीडियो शेयर कर दिग्गज को 50वें जन्मदिन का बधाई दी. इस वीडियो के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के लिए बड़ा ही शानदार कैप्शन लिखा. इस वीडियो में इरफान पठान सचिन तेंदुलकर की गेंदबाज़ी खेलते हुए दिख रहे हैं.
खास वीडियो के साथ इरफान पठान ने किया विश
इरफान पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में इरफान पठान नेट्स में सचिन तेंदुलकर की गेंद खेलते हुए दिख रहे हैं. पूर्व बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर की गेंद पर पूरी तहर से चकमा खा जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान ने कैप्शन में लिखा, “पाजी आपने बैटिंग करते हुए कई बॉलर्स को घुटनों पर लाया हुआ है और बॉलिंग करते हुए बैट्समैन को.” इसके बाद उन्होंने दिग्गज को खुशियों और अच्छी सेहत के साथ जन्मदिन विश किया. इरफान ने आगे लिखा, “आपके आस-पास हम सभी खुश हैं.”
Paaji apne batting Karte hue Kai bowlers ko ghutno pa laya hai or bowling Karte hue batsmen ko🙈. Many happy returns of the day @sachin_rt may god bless you always with happiness and health. Around you we all are happier 🤗 pic.twitter.com/Wbgvl7FceY
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 24, 2023
सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में चटकाए हैं 201 विकेट
बता दें कि सचिन तेंदुलकर एक शानदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज़ भी थे. तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गेंदबाज़ी कराते हुए 46.53 की औसत से कुल 201 विकेट चटकाए हैं. वहीं एक पारी में उनका बेस्ट 5/32 रहा है. दिग्गज ने अपने करियर में कुल 2051.3 ओवर फेके हैं, जिसमें 107 मेडन ओवर रहे हैं. पूरे करियर में तेंदुलकर ने 4.55 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 54.17 की औतस से 46 विकेट लिए हैं. वहीं, वनडे करियर में 44.48 की औसत से कुल 154 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान सचिन ने 2 बार फाइव विकेट हॉल (5 या अधिक विकेट) लिया है और 4 बार फोर विकेट हॉल (एक मैच में 4 विकेट) लिया है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें...