दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने सचिन को मुबारकबाद देते हुए लिखा, “नमस्कार सचिन तेंदुलकर. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद. ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे.”
मास्टर ब्लास्टर को बधाई देने में अनिल कपूर भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने लिखा, “उस शख्स को जन्मदिवस की ढेर सारी बधाइयां जो आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है. आप लेजेंड थे और हमेशा रहेंगे..सचिन आपके लिए हमेशा सम्मान और श्रद्धा रहेगी.
अभिनेता शाहिद कपूर ने भी सचिन को जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दिग्गजों के दिग्गज को जन्मदिन की बधाई.”
अभिषेक बच्चन ने बधाई देते हुए लिखा, “सबसे महान सचिन को जन्मदिन की बधाई.”
साकिब सलीम ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे गॉड जी.”
रितेश देशमुख ने सचिन के लिए लिखा, “सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले को जन्मदिन की बधाई. सचिन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. खुशी, प्यार और अच्छी सेहत.
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लिखा, “अपनी तरह के अनूठे सचिन को जन्मदिन की बधाई.”