Sachin Tendulkar Birthday: जन्मदिन पर सचिन को मिला खास तोहफा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया सरप्राइज
Sachin Tendulkar B'Day: सचिन तेंदुलकर का आज (24 अप्रैल) जन्मदिन है. इस खास मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मास्टर ब्लास्टर को खास तोहफा दिया है.
Sachin Tendulkar, Sydney Cricket Ground: सचिन तेंदुलकर को अपने 50वें जन्मदिन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से खास तोहफा मिला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के एक गेट का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रख दिया है. इस गेट का अनावरण आज (24 अप्रैल) ही किया गया है. सचिन के साथ ही ब्रायन लारा को भी सम्मानित किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने इस गेट का अनावरण करते हुए कहा, 'आज क्रिकेट जगत सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन का जश्न मना रहा है. ऐसे में दो महान हस्तियों सचिन और ब्रायन लारा के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में असाधारण रिकॉर्ड को सम्मानित करने का यह सबसे सही समय है. इसमें कोई शक नहीं कि इन दोनों की उपलब्धियां न केवल मेहमान टीमों को प्रोत्साहित करेंगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों से इस मैदान पर उतरने वाले हर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाएंगी.'
सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच टेस्ट खेले हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 157 का रहा है. उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर तीन शतकों के साथ कुल 785 रन बनाए हैं. इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. जनवरी 2004 में सचिन ने 241 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, ब्रायन लारा ने अपने करियर का पहला शतक इसी मैदान पर जड़ा था. जनवरी 1993 में खेले गए टेस्ट मैच में लारा ने 277 रन की पारी खेली थी. इस मैदान पर सचिन और लारा के इन्हीं रिकॉर्ड्स के चलते गेट का नाम 'ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर गेट्स' रखा गया है.
इस खास तोहफे पर क्या बोले सचिन तेंदुलकर?
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'भारत से बाहर मेरा पसंदीदा मैदान "सिडनी क्रिकेट ग्राउंड" ही रहा है. 1991-92 में मेरे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर मेरी इस मैदान से जुड़ी कई बेमिसाल यादें हैं. यह बेहद सम्मान की बात है कि एससीजी में मेहमान खिलाड़ियों की मैदान में एंट्री वाले गेट का नाम मेरे और मेरे खास दोस्त ब्रायन के नाम पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें...