एक्सप्लोरर
Advertisement
युवराज के चैलेंज पर मास्टर ब्लास्टर सचिन का करारा जवाब, आंखों पर पट्टी बांधकर पूरा किया टास्क
कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए युवराज ने Keep It Up चैलेंज लिया था और सचिन तेंदुलकर को नॉमिनेट किया था. अब सचिन ने इसे और मुश्किल बनाकर वापस युवराज को चैलेंज कर दिया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़ी बड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया. वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों में भरे दिग्गज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रिटायरमेंट के बाद भी सचिन को चुनौती देना आसान नहीं है और सचिन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो सबसे एक कदम आगे हैं. सचिन ने युवराज के दिए चैलेंज को न सिर्फ पूरा किया, बल्कि युवी को ही चैलेंज देकर मुश्किल में डाल दिया.
युवराज का Keep It Up चैलेंज
युवराज ने 2 दिन पहले ही कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुकता अभियान के तहत ‘कीप इट अप’ (#KeepItUp) चैलेंज लिया था. इसमें युवराज गेंद को बल्ले के किनारे से उछाल रहे थे. उन्होंने इसके बाद सचिन, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को ये चैलेंज दिया था.
सचिन ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें सचिन ने युवराज के दिए चैलेंज को और मुश्किल बनाया और आंखों को कपड़े से ढ़ककर उस चैलेंज को आसानी से पूरा किया.
इस दौरान सचिन ने युवराज से कहा, “युवी तूने बहुत आसान विकल्प दिया था इसलिए मैं तुझे थोड़ा मुश्किल विकल्प दिया था. तुझे इसके लिए नॉमिनेट कर रहा हूं.”
सचिन ने बताई ट्रिक
हालांकि सचिन ने इसके बाद युवराज को इसका तरीका भी बताया. सचिन ने आंख से पट्टी निकालकर दिखाई और बताया कि कैसे युवराज भी इसे पूरा कर सकते हैं.
युवराज ने भी सचिन के इस चैलेंज पर अपना रिएक्शन दिया. सचिन के ट्वीट के जवाब में युवराज ने लिखा- ‘मर गए.’
युवराज और सचिन के अलावा भी कई अलग खिलाड़ी इस चैलेंज को ले चुके हैं. पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति ने टेनिस रैकेट से इस चैलेंज को लिया था और सानिया मिर्जा के साथ ही साइना नेहवाल को भी चैलेंज किया था.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बावजूद टीम इंडिया करेगी ट्रेनिंग, लेकिन विराट- रोहित नहीं हो पाएंगे शामिल, जानें कारण
यूरोप में फिर से शुरू हुई फुटबॉल, दो महीने के बाद खेले गए बुंदेसलिगा के मुकाबले
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion