पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को सचिन तेंदुलकर ने बताया कायराना
सचिन ने ट्वीट करते हुए आतंकवादियों के इस हमले को बेहद कायराना और डरपूक हरकत बताया.
टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सचिन ने ट्वीट करते हुए आतंकवादियों के इस हमले को बेहद कायराना और डरपूक हरकत बताया.
सचिन ने ट्वीट किया और लिखा, 'कायराना, डरपूक और बेमतलब...उन परिवारों के बारे में सोचकर मेरा दिल टूट गया है जिन्होंने अपने प्यारों को खो दिया. मेरी दुआएं उन सभी बहादुरों के साथ हैं जो अब भी अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं. CRPF आपका अपनी ड्यूटी और ईमानदारी के प्रति समर्पण को मेरा सेल्यूट है.'
सचिन से पहले विराट कोहली, शिखर धवन, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे बड़े भारतीय क्रिकेटर्स इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके हैं. सभी खिलाड़ियों ने इस हमले के बाद हमारे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.
यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले में आज सुबह पीएम की अध्यक्षता में चली CSS की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने कहा है कि गुनहगारों को सज़ा ज़रूर मिलेगी. सेना को खुली छूट दी जा चुकी है.
इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया है.