Sachin Tendulkar Tweet on Narendra Modi 3.0: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी हर गतिविधि के लिए सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो सचिन इस खुशी के मौके को कैसे भूल सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है. बता दें कि 9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली थी.


सचिन ने भारत के बेहतर भविष्य के लिए पीएम मोदी को दीं शुभकामनाएं
सचिन तेंदुलकर ने 11 जून 2024 की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंन लिखा- "हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं."






10 जून को पीएम मोदी ने ली शपथ
नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, राज नाथ सिंह जैसे पुराने मंत्री शामिल थे. जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान जैसे नए नाम भी शामिल किए गए. वहीं, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर जैसे पिछली सरकार के मंत्री नरेंद्र मोदी 3.0 की कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं.


चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन रह चुके हैं सचिन तेंदुलकर
23 अगस्त 2023 को चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को युवाओं के लिए "नेशनल आइकॉन" के रूप में मान्यता दी. शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उनका नाम रखा गया.


ये भी पढ़ें-
Jasprit Bumrah: भारत के बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ICC Rankings में टॉप-100 के अंदर भी नहीं! जानें वजह