वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे. इस मैच में विराट कोहली ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ा है. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का यह 37वां शतक था.


इसके साथ ही विराट वनडे में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. विराट ने अपनी 205 वनडे पारियों में इस आंकड़े छुआ है. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया था.


विराट कोहली के इस कमाल के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. सचिन ने विराट को ट्वीट कर लिखा, 'जिस जुनून और निरंतरता के साथ तुम बल्लेबाजी करते हो वह लाजवाब है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने पर बधाई. रन बनाते जाओ.'






वनडे में दस हजार बनाने के साथ ही कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम था.


विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 157 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 1600 से अधिक रन बना लिए हैं जबकि सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं और कोहली अब उनसे आगे निकल चुके हैं.


हालांकि मैच का नतीजा दोनों टीमों में से किसी के भी पक्ष में नहीं रहा और मैच टाई हो गया. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 321 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में वेस्टइंडी की टीम ने शाई होप की शतकीय पारी की मदद से आखिरी गेंद पर मैच को टाई कराने में कामयाब रहा है.