Headingley Cricket Ground: भारत और इंग्लैंड की टीमें 25 अगस्त को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आमने सामने होंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया लंबे समय बाद मैच खेलेगी. क्या आप जानते हैं कि इस मैदान से क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की यादें जुड़ी हुई हैं? इस मैदान पर सचिन ने महज 19 साल की उम्र में अपना जलवा बिखेरा था. सचिन ने साल 1992 में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेकर तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. चलिए उन पर एक नजर डाल लेते हैं.
1992 में काउंटी क्रिकेट खेलने गए थे सचिन तेंदुलकर
भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1992 में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया था. सचिन तब महज 19 साल के थे, जब उन्होंने यॉर्कशायर काउंटी के साथ खेलने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले यॉर्कशायर के महान बल्लेबाज़ जेफ्री बॉयकॉट ने सचिन को काउंटी क्रिकेट तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी.
यॉर्कशायर की तरफ से खेलने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी थे सचिन
हेडिंग्ले मैदान पर काउंटी टीम यॉर्कशायर में 1992 से पहले कभी कोई विदेशी खिलाड़ी खेला नही था. सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर कदम रखते ही यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उस साल यॉर्कशायर का पहला मुकाबला हैम्पशायर के खिलाफ था. इस मैच में सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 रन जड़ दिए. उस मैच में विपक्षी टीम में मैलकम मार्शल जैसे दिगग्ज गेंदबाजों के भी सचिन ने पसीने छुड़ा दिए थे.
एक सीजन में बनाए थे 1070 रन
1992 के काउंटी क्रिकेट सीजन में यॉर्कशायर की तरफ से खेलेत हुए सचिन ने 16 मैचों में 1070 रन बनाए थे, जिसमे 1 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी शामिल थीं. इस दौरान उनका औसच करीब 47 रहा. बाद में मास्टर ब्लास्टर ने कई बार कहा था कि 1992 की काउंटी सीजन के अनुभव ने उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज़ बनाने में मदद की थी.
25 अगस्त से यॉर्कशायर के मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच होने जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सचिन की काउंटी क्रिकेट की यादों से जुड़े इस मैदान पर टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन कर पाएगी. हालांकि पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड की तुलना में भारी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर