पाकिस्तान की जिस टीम के खिलाफ सचिन ने पदार्पण किया था उसमें इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनिस जैसे घातक गेंदबाज थे. वाकर ने पहली पारी में ही सचिन को आउट किया था. लेकिन कहानी इसके बाद से शुरू होती है. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन ने इन्हीं वकार को पानी पिलाया और 59 रन बनाए. रन ज्यादा तो नहीं थे लेकिन सचिन ने बता दिया था कि आने वाला कल उनका है जिसे उस समय की पाकिस्तान टीम ने भी माना था. हुआ भी यही. सचिन ने इसके बाद विश्व क्रिकेट पर राज किया और उनकी बादशाहत आज तक निर्विरोध जारी है.
रिकॉर्ड्स के बादशाह
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 साल से ज्यादा लंबे करियर में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए. सचिन तेंदुलकर के नाम ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं, बल्कि टेस्ट और वनडे में 100 शतक लगाने वाले वह दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. रनों और शतक के मामले में मौजूदा समय भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला विराट कोहली के अलावा कोई क्रिकेटर दिखाई नहीं देता. हालांकि विराट कोहली को भी सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा.
IND Vs BAN 1st Test Day 2 Lunch: शतक के करीब अग्रवाल, भारत ने 38 रन की बढ़त बनाई