Sachin Tendulkar Responda Interesting Question From Fans: वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 21 अप्रैल को फैंस के साथ एक सवाल-जवाब का सत्र किया. सचिन ने पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस के साथ #AskSachin के जरिए आए सवालों का जवाब दिया. सचिन ने यहां पर अपने डेब्यू का एलान करते हुए फैंस के जिन सवालों का जवाब दिया उसमें उन्होंने यह भी बताया कि आखिर साल 2011 के वनडे वर्ल्ड में आउट होकर पवेलियन जाते समय विराट कोहली से क्या कहा था.






सचिन तेंदुलकर ने #AskSachin में एक फैन ने उनसे ट्वीट कर साल 2011 के वर्ल्ड की एक फोटो के जरिए सवाल पूछा कि आखिर उन्होंने विराट कोहली से क्या कहा था. इस पर सचिन ने जवाब देते हुए लिखा कि गेंद अभी भी थोड़ा स्विंग हो रही है. इसके बाद सचिन ने जब एक फैन ने पूछा कि आखिर वह महेंद्र सिंह धोनी को क्या बुलाते हैं. इस पर सचिन ने सिर्फ इतना कहा कि एमसए.


















इस सवाल-जवाब के सत्र में सचिन से एक फैन ने उनके पसंदीदा शॉट को लेकर भी सवाल किया जिसमें एक अपर-कट और दूसरा स्ट्रेट ड्राइव का विकल्प दिया गया था. इसके जवाब में सचिन ने कहा कि उन्हें अपर-कट खेलना काफी पसंद है जो उन्होंने ब्रेट ली के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच के दौरान खेला था.


वानखेड़े के बाद सचिन ने बताया इस मैदान का अपना दूसरा पसंदीदा स्टेडियम


मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सचिन का भारत में पसंदीदा स्टेडियम है यह बात सभी को मालूम है. इसी बीच एक फैन ने उनसे भारत में उनके दूसरे पसंदीदा स्टेडियम को लेकर सवाल पूछा तो सचिन ने इस पर जवाब देते हुए चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को बताया.


यह भी पढ़ें : Twitter Blue Tick: ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे कोहली-सिंह धोनी और रोहित शर्मा? लेकिन हार्दिक पांड्या...