T20 World Cup 2022: गुरूवार को एडिलेड ओवल ग्राउंड पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई. दरअसल, भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी समेत बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा चुके हैं. अब पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की हार पर बड़ा बयान दिया है.


'सिक्के की तरह जिंदगी के भी दो पहलू होते हैं...'


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम का बचाव किया है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस तरह सिक्के के 2 पहलू होते हैं, उसी तरह जिंदगी के भी दो पहलू होते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि जिस तरह हम अपनी टीम की जीत पर खुशियां मनाते हैं, उसी तरह हार को भी स्वीकार करना चाहिए. दरअसल, सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जब रोहित शर्मा की कप्तानी पर फैंस समेत पूर्व क्रिकेटर लगातार सवाल उठा रहे हैं.






इंग्लैंड ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना


गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों की दरकार थी. इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली समेत इन बल्लेबाजो का रहा है दबदबा, देखें पूरी लिस्ट