Coronavirus: सचिन तेंदुलकर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व क्रिकेटर्स में गांगुली और पठान बंधु ही मदद के लिए आगे आए हैं. बाकी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहे हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सामने आए हैं. सचिन तेंदुलकर ने राहत कोष में 50 लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी 50 लाख रुपये के चावल दान दे चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और सीएम राहत कोष दोनों में दान दिया है. सचिन तेंदुलकर की ओर 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए गए हैं, जबकि 25 लाख रुपये सीएम राहत कोष को दिए गए हैं. सचिन तेंदुलकर के बेहद नजदीकी सोर्स ने इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है.
इससे पहले क्रिकेट्स में पठान बंधुओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चार हजार मास्क देने का फैसला किया था. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दो दिन पहले ही कोलकाता में आइसोलेशन सेंटर में रखे गए मजदूरों को 50 लाख रुपये के चावल देने की घोषणा कर चुके हैं.
दूसरे खिलाड़ी भी आ रहे हैं सामने
भारत के नंबर 1 पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी 6 महीने की सैलेरी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान देने का फैसला किया है. भारतीय एथलीट हिमा दास भी अपनी एक महीने की सैलेरी राहत कोष में देने की घोषणा कर चुकी है.
Coronavirus: CAB ने लिखा पत्र, सभी खिलाड़ियों से रिलीफ फंड में सहयोग देने की अपील की
Coronavirus: हरभजन को आया गुस्सा, लॉकडाउन नहीं मानने वाले लोगों पर भड़के