Sachin Tendulkar First Test Century Team India: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेलीं. लेकिन उनके लिए 14 अगस्त का दिन हमेशा खास रहेगा. सचिन ने आज (14 अगस्त 2022) से ठीक 32 साल पहले अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए भारत के लिए अहम पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था. सचिन की पारी ने ड्रॉ में अहम भूमिका निभाई थी.


मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम 1990 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. इसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 519 रन और 320 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. जबकि भारत ने पहली पारी में 432 रन और दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए. इस यह मुकाबला ड्रॉ हो गया.


भारते के लिए दूसरी पारी में सचिन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन बनाए. सचिन की इस पारी में 17 चौके शामिल रहे. अहम बात यह रही कि वे नंबर 6 पर बैटिंग करने आए और एक छोर मजबूत से संभालकर खेल रहे थे. लेकिन वक्त खत्म होने की वजह से मैच ड्रॉ हो गया.






यह भी पढ़ें : IND vs ZIM ODI Series: जिम्बाब्वे में अब तक दमदार रहा है भारत का प्रदर्शन, जानें कितने मुकाबलों में मिली जीत


IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सफल रहे हैं ये भारतीय गेंदबाज, जानें किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट