Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से बने मुश्किल हालात में भारत के खिलाड़ी आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं. दुनिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दूसरी बार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. सचिन तेंदुलकर ने एक एनजीओ के माध्यम से शिवाजी नगर और गोवंदी एरिया के लोगों को महीने भर तक मदद करने का फैसला लिया है.


अपनालय नाम के एनजीओ ने तेंदुलकर को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है, "अपनालय की मदद करने के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद सचिन. सचिन 5000 हजार लोगों के एक महीने के राशन की जिम्मेदारी उठाएंगे. कई लोग हैं जिन्हें आपके समर्थन की जरूरत है. दान दीजिए."



सचिन ने अपनी तरफ से एनजीओ को सेवाएं जारी रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लिखा, "अपना अच्छा काम जारी रखें." इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद का एलान किया. सचिन ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25-25 लाख रुपये की मदद दी है.


दूसरे खिलाड़ी भी आ रहे हैं आगे


मुश्किल वक्त में मदद के लिए भारत के सभी स्टार खिलाड़ी आगे आए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि दान दी है. वहीं लिमिटिड ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपये दान दिए हैं.


पीएम मोदी ने भी भारत के स्टार खिलाड़ियों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहयोग देने की अपील की थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था.


ABP EXCLUSIVE: सचिन-सौरव ने पीएम को दिलाया भरोसा- देश के लिए कुछ भी करने को तैयार