टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह प्यार और शांति का एक खूबसूरत संदेश (Peace Message) देते नजर आए हैं. दरअसल, यह वीडियो एक घायल कबूतर से जुड़ा हुआ है. वीडियो में सचिन उस घायल कबूतर के लिए दाना-पानी का इंतजाम करते हैं और फिर उसके इलाज के लिए हॉस्पिटल भी ले जाते हैं. इस पूरे वीडियो में सबसे खास बात उनका संदेश है जो उन्होंने कैप्शन में दिया है. सचिन ने कैप्शन में लिखा है, 'थोड़ी सी देखभाल और लगाव हमारी इस दुनिया को और बेहतर जगह बना सकता है.' सचिन ने इस कैप्शन के साथ #Peace और #Birds भी लिखा है.


वीडियो में दिखाई देता है कि सचिन घायल परिंदे को समुद्र के किनारे से उठाते हैं. वे इसे सुरक्षित जगह की ओर ले जाने के लिए आगे बढ़ते हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि आशा है कि यह पक्षी जीवित रहेगा. इसके बाद सचिन अपने आसपास के लोगों से इस परिंदे के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने को कहते हैं. सचिन यहीं नहीं रूकते वह उस परिंदे को बर्ड स्पेशलिस्ट के पास भी ले जाते हैं, जहां उन्हें बताया जाता है कि कबूतर के पंख पूरी तरह ठीक है लेकिन उसके बाएं पैर में समस्या है.


सचिन का यह वीडियो संदेश देखकर लगता है कि इस परिंदे को बचाने का वीडियो शेयर करने के पीछे उनका मकसद यूक्रेन और रूस के बीच फिर से शांति बहाल करने की ओर है. गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. इस युद्ध में सैकड़ों सैनिकों और आमजनों की मौत हो चुकी है. 






मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. यही नहीं, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. संन्यास के आठ साल बाद भी दूर-दूर तक कोई खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड्स के आसपास भी नजर नहीं आता है.