CSK vs GT, IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस मैच के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया कि आखिर कौन सी टीम ट्रॉफी उठा सकती है. सचिन ने अपने ट्वीट में इस सीजन बल्ले से कमाल दिखाने वाले शुभमन गिल की भी तारीफ की है.


गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मैच विनिंग शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दम पर गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. अब सचिन ने गिल की तारीफ करने के साथ फाइनल मुकाबले से पहले एक ट्वीट किया है.


सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस सीजन शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. उनकी 2 शतकीय पारियां तो काफी अहम मौकों पर आईं. एक शतक ने मुंबई को जहां प्लेऑफ में पहुंचा दिया. वहीं दूसरे शतक ने मुंबई की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया. यही क्रिकेट के खेल का स्वभाव भी है. शुभमन के खेल में जिस एक बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह उनका स्वभाव, रनों की भूख और विकेटों के बीच में उनकी चतुराई भरी रनिंग.


अपने इस ट्वीट में सचिन ने आगे लिखा कि हाई स्कोरिंग मैचों में हमेशा कई निर्णायक पल होते हैं. शुभमन ने अपनी पारी के दौरान 12वें ओवर से स्कोर को ऐसी गति दी जिससे मुंबई की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई थी. ऐसा ही कुछ मुंबई की बल्लेबाजी के समय तिलक वर्मा ने किया था, जब उन्होंने शमी के एक ओवर में 24 रन बना दिए. जब तक सूर्यकुमार मैदान पर मौजूद थे हम इस मैच में बने हुए थे.






फाइनल के लिए सचिन ने की यह भविष्यवाणी


आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए सचिन तेंदुलकर ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि गुजरात टीम के 3 मजबूत खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और डेविड मिलर हैं. चेन्नई के लिए यह 3 विकेट आज काफी अहम साबित होने वाले हैं. चेन्नई के पास बल्लेबाजी में गहराई है. ऐसे में यह फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है.