सचिन साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए थे. सचिन के रिटायरमेंट के बाद कई महीनों तक टीम इंडिया को ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया जो इस मास्टर की कमी पूरी करे. पूरी दुनिया के फैंस अक्सर इस इंतजार में रहते थे कि वो कब दोबारा सचिन की बैटिंग देखें. इसी को देखते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने सचिन की बैटिंग एक बार फिर देखी और वो भी एक चैरिटी मैच के लिए.


सचिन ने इस बात का एलान किया था कि वो 2019 की महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर को फेस करेंगे जो एलिस पेरी हैं. इनिंग्स ब्रेक के दौरान तेंदुलकर मैदान पर आए और उन्होंने एलिस पेरी की गेंद खेली और पहले ही गेंद पर उन्होंने उस बाउंड्री के पार भेज दिया.



पेरी को साल 2019 में महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था और उन्होंने सचिन को सोशल मीडिया पर चैलेंज कर दिया और कहा कि, सचिन अगर आप मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के बुशफायर मैच का सपोर्ट करेंगे तो हमें काफी अच्छा लगेगा.

उन्होंने आगे कहा कि, '' मुझे पता है कि आप एक टीम को कोच कर रहे हैं लेकिन हम लोग पिछली रात को बैठकर बात कर रहे थे कि रिटायरमेंट के बाद इनिंग्स ब्रेक में अगर आप एक ओवर खेलेंगे तो सभी फैंस और हमें काफी लगेगा. मुझे आपको गेंदबाजी करने में काफी गर्व महसूस होगा. ऐसे में हम बुशफायर के लिए पैसे भी इकट्ठे कर पाएंगे.''

बता दें कि तेंदुलकर ने तुरंत ही ये चैलेंज को अपनाया और कहा कि वो ये मैच खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिन पहले लगी भयानक आग से हुई तबाही के लिए एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया जिसमें ब्रायक लारा, वसीम अकरम, कोर्टनी वॉल्श, युवराज सिंह, एंड्र्यू सायमंड्स, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, ब्रेंट ली जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने शिरकत किया था.