ISPL: सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन का किया सम्मान, दिव्यांग क्रिकेटर से एक्सचेंज की जर्सी
Sachin Tendulkar: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन का लोन का सम्मान किया.
![ISPL: सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन का किया सम्मान, दिव्यांग क्रिकेटर से एक्सचेंज की जर्सी Sachin Tendulkar honour differently abled cricketer Amir Hussain Lone in ISPL and invited his whole family ISPL: सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन का किया सम्मान, दिव्यांग क्रिकेटर से एक्सचेंज की जर्सी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/70287d7a3f6803edb0ff3775a87b73901709784110945582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar Honour Amir Hussain Lone: सचिन तेंदुलकर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के पहले मुकाबले से कब्ल जम्मू कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन का सम्मान किया. दिग्गज तेंदुलकर ने बताया कि उनका सपना था कि वह आमिर को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाना चाहते थे. मुंबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट की पहली गेंद का सामना आमिर हुसैन ने ही किया, जो सचिन तेंदुलकर की मास्टर इलेवन का हिस्सा थे.
आमिर ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी इलेवन के सामने खेले गए मुकाबले की पहली गेंद खेली. दिग्गज तेंदुलकर ने मैच के दौरान भी आमिर का सम्मान किया. दरअसल सचिन मैदान पर आमिर की जर्सी पहने हुए दिखाई दिए. इसके अलावा आमिर ने सचिन की 10 नंबर की जर्सी पहन रखी थी. सचिन ने आमिर के पूरे परिवार को आमंत्रित किया था.
मैच की शुरुआत से पहले सचिन ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन को लेकर कहा, "मेरा सपना उन्हें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाना था." इसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने आमिर को गले लगाया और इस दौरान ग्राउंड पर मौजूद सभी लोग तालियां बजा रहे थे. फिर आमिर ने अक्षय कुमार से मुलाकात की. सचिन तेंदुलकर ने आमिर को क्रिकेट के मैदान पर उतकर खेलने का बड़ा अवसर दिया. आमिर हुसैन खिलाड़ी इलेवन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
सचिन ने कश्मीर में आमिर ने की थी मुलाकात
बता दें कि सचिन तेंदुलकर हाल ही में अपने परिवार के साथ कश्मीर गए थे, जहां उन्होंने आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की थी. सचिन जम्मू के दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी से बहुत प्रेरित हुए थे. उन्होंने इस दौरान आमिर को एक बैट गिफ्ट किया था. इसके अलावा उन्होंने आमिर ने उनकी कहानी के बारे में काफी लंबी बातचीत की थी. आमिर का क्रिकेट खेलने का तरीका सचिन को खूब पसंद आया था.
दिव्यांग क्रिकेट अपनी गर्दन और कंधे के बीच बल्ला फंसाकर बैटिंग करते हैं. आमिर के इस अंदाज़ ने सचिन को खूब प्रभावित किया था. इसके अलावा जम्मू के क्रिकेट अपने पैर से बॉलिंग कराते हैं. सचिन ने आमिर के साथ कश्मीर में की गई मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.
ये भी पढ़ें...
SL vs BAN: दूसरे टी20 में मुंह के बल गिरी श्रीलंका, वापसी कर बांग्लादेश ने 8 विकेट से रौंदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)