एक्सप्लोरर
आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, बने छठे भारतीय क्रिकेटर
भारत के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल किया गया है. सचिन इस लिस्ट में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं.
![आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, बने छठे भारतीय क्रिकेटर sachin tendulkar icc cricket hall of fame आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, बने छठे भारतीय क्रिकेटर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-18T185905.271.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है. 46 साल के सचिन तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं.
सचिन से पहले पांच भारतीय क्रिकेटरों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है. पिछले साल भारत के दिग्गज क्रिकेटर 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को इस सूची में जगह दी गई थी.
इससे पहले साल 2015 में अनिल कुंबले को यह सम्मान मिला था. बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर को 2009 में शुरुआती 'आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया था. वहीं 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को 2010 में इस सम्मान से नवाजा गया. इसके साथ ही 'हॉल ऑफ फेम' से शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 88 हो गई.
आपको बता दें कि 23 साल के क्रिकेटिंग करियर में सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 493 वनडे और एक टी-20 में प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 15921 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 68 अर्द्धशतक और 51 शतक शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का सार्वधिक स्कोर नाबाद 248 रनों का है.
टेस्ट के अलावा वनडे में सचिन ने 44.83 की औसत से रन बनाए हैं. वनडे में सचिन ने 18426 रन बनाए हैं. वनडे में सचिन का सार्वधिक स्कोर नाबाद 200 रन है. वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने 96 अर्द्धशतक और 49 शतक दर्ज है.
सचिन दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया है.
आपको बता दें कि सचिन ने साल 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना डेब्यू किया था जबकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2013 में मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
सचिन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और आस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज़ कैथरीन फैट्सप्रीक को भी आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 330 टेस्ट और 272 वनडे विकेट लिए हैं. इसी तरह फिट्सप्रीक यह सम्मान हासिल करने वाली आठवीं महिला क्रिकेटर हैं. वह दो विश्व क प में आस्ट्रेलिया के लिए खेली हैं और 13 मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)