नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि मैदान के अंदर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनके हीरो हैं. विराट ऑडी के सेकेंड जेनरेशन की कार आरएस 5 कूपे लॉन्च करने के बाद अपनी मन की बात कही.
भारतीय कप्तान ने कहा, "मैदान में मेरे पसंदीदा हीरो सचिन तेंदुलकर ही हैं. मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली है."
उन्होंने साथ ही कहा, "मैदान से बाहर भी मेरे बहुत सारे प्रेरणादायी लोग हैं. दुनिया भर में-वास्तव में मैं उन लोगों का बहुत आदर करता हूं जो अपने जीवन में बहुत बड़े काम कर रहे हैं. बहुत पैसा कमा रहे हैं लेकिन इसका अधिकतर हिस्सा धार्मिक कार्यों में खर्च करते हैं."
विराट ने नई ऑडी आरएस 5 को लॉन्च करने के बाद मुस्कुराते हुए कहा, "मैं इसे (ऑडी आरएस कूपे) अभी डीलरशिप से ले रहा हूं."
नई ऑडी आरएस 5 कूपे की कीमत 1.10 करोड़ रुपये है और यह पूरे भारत में ऑडी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.
लक्जरी कारों की अपनी पसंद के बारे में विराट ने कहा, "मैं दोनों तरह की लक्जरी कारों-सिडैन और एसयूवी- का बड़ा फैन हूं. मैं कहां जा रहा हूं और क्या मौका है, इस पर निर्भर करता है कि मैं कौन सी कार लेकर जाऊंगा. रोजाना के सफर के लिए मैं एसयूवी में जाना पसंद करता हूं. अन्य मौकों पर मैं सिडैन को तरजीह देता हूं. बेशक मुझे लक्जरी कारें पसंद हैं."