Sachin Tendulkar: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए ऐसा, कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ये कमाल; रिकॉर्ड जान नहीं होगा विश्वास
Sachin Tendulkar In Bowling: बॉलिंग करते हुए सचिन तेंदुलकर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आजतक कोई भी बॉलर तोड़ नहीं सका. दिग्गज ने ये रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में बनाया.
Sachin Tendulkar Bowling Record: सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के महान बैटर्स में से एक थे, यो तो बात पूरी दुनिया जानती है. सचिन 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले अब तक पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं, लेकिन बैटिंग के साथ-साथ भारत के पूर्व दिग्गज ने बॉलिंग में भी ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. वनडे क्रिकेट में सचिन ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. तो आइए जानते हैं क्या है सचिन तेंदुलकर का खास वनडे बॉलिंग रिकॉर्ड.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर अब तक दुनिया के पहले और इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के 50वें यानी आखिरी ओवर में दो बार 6 या उससे कम रन डिफेंड किए हैं. दिग्गज तेंदुलकर ने पहली बार ये कारनामा 1993 और दूसरी बार 1996 में किया था. 1993 में हीरो कप का सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जहां तेंदुलकर ने 6 रन डिफेंड करते हुए सिर्फ 2 रन देकर भारत को जीत दिलाई थी.
इसके बाद 1996 में खेले गए टाइटन कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने एक बार फिर इस कारनामे को अंजाम दिया. इस तरह सचिन दो बार वनडे के आखिरी ओवर में 6 या उससे कम रन डिफेंड करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने थे.
भारत के लिए बनाए कई बॉलिंग रिकॉर्ड्स
सचिन पहले ऐसे भारतीय बॉलर बने, जिन्होंने एक ही वेन्यू पर 2 बार फाइव विकेट हॉल लिया. दिग्गज ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ कोचि में 5 विकेट हॉल लिए थे.
सचिन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 17 साल और 224 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में विकेट लेने का कारनामा किया था.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चटकाए 200 से ज़्यादा विकेट
सचिन ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल समेत 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 416 पारियों में बॉलिंग करते हुए 46.53 की औसत से कुल 201 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...