VIDEO: Sachin Tendulkar 49 की उम्र में सीख रहे हैं नई कला, बताया यह क्यों है रिवर्स स्विंग की तरह
Sachin Tendulkar: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों थाईलैंड में हैं. उनका नाव चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Sachin Tendulkar Boating: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिए 9 साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान उनकी बैटिंग चर्चा में रही. उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए भारत को लगातार दूसरी बार खिताब जिताया. सचिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. इन दिनों मास्टर ब्लास्टर थाईलैंड में हैं और वह नई कला सीख रहे हैं. इस दौरान उनका नाव चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सचिन सीख रहे नई कला
थाइलैंड में छुट्टियां बिता रहे सचिन तेंदुलकर बोटिंग करने से पहले उसे चलाने की कला सीख रहे हैं. इस दौरान उन्हें नौकायन के वक्त पतवार कैसे चलाना है इस बारे में एक व्यक्ति सिखा रहा है. हाथ में पतवार लिए सचिन कहते हैं कि यह रिवर्स स्विंग की तरह है. सचिन वीडियो में आगे कहते हैं कि मैं यह पहली बार कर रहा हूं. मास्टर ब्लास्टर के मुताबिक, यह रिवर्स स्विंग की तरह हैं. उनके पास में खड़ा व्यक्ति कहता है कि पुश करना है.
टेस्ट/वनडे के कई रिकॉर्ड उनके नाम
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए. वह सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. सचिन ने सर्वाधिक 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान वह टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाने में सफल रहे. तेंदुलकर क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में 100 शतक लगाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 और एकदिवसीय में 18426 रन बनाए हैं. फिलहाल उनके इस रिकॉर्ड के आसपास दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं है.
यह भी पढ़ें: