मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कल एक ट्विटर पोस्ट में मदद मांगते हुए कहा कि वो एक चेन्नई के वेटर की तलाश में हैं जिसने उन्हें बैट स्विंग के दौरान एल्बो गार्ड को लेकर सलाह दी थी. सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं.

सचिन ने लिखा है, "मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में टेस्ट सीरीज के दौरान एक स्टाफ से मिला था. मेरी उसके साथ एल्बो गार्ड को लेकर बात हुई थी. उसी की सलाह पर मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था. मैं नहीं जानता कि वह अभी कहां है और मैं उससे मिलना चाहता हूं. क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं."

सचिन ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि वह वेटर एक दिन उनके कमरें में आया था. वह कॉफी लेकर आया था. उसने उनसे एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए बैट स्विंग के बारे में बात की थी.


सचिन ने अपने वीडियो में कहा, "उसने मुझसे कहा था कि एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए मेरा बैट स्विंग बदल जाता है. वह मेरा बड़ा फैन था और मेरे एक्शन को कई बार देखता था. मैंने उससे कहा था कि तुम सही हो और दुनिया के पहले ऐसे इंसान हो, जिसने इस कमी को पकड़ा है. इसके बाद मैं मैदान से जब अपने कमरे में आया तब मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था."

बता दें कि सचिन को अपने करियर में कई इंजरी का सामना करना पड़ा था जिस कारण वो कई बार मैदान से भी दूर रहे थे.