क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने हाल ही में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के लीजेंड ने अपने पूरे परिवार को सरप्राइज दिया. मास्टर ब्लास्टर ने अपने परिवार के लिए मैंगो कुल्फी बनाकर उन्हें हैरान कर दिया. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी और उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि आम की कुल्फी किस तरह बनाई जाती है.


इस वीडियो में सचिन की मां भी दिखाई दे रही हैं और वह अपने बेटे को कुल्फी बनाने के निर्देश दे रही हैं. सचिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,'हमारी शादी की सालगिरह के लिए सरप्राइज है. हमारी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर घर में रहने वाले सभी लोगों के लिए मैंने यह मैंगो कुल्फी बतौर सरप्राइज बनाई है.'


यहां देखिए सचिन तेंदुलकर सरप्राइज वीडियो-





यह कोई पहली बार नहीं है, सचिन क्वारंटाइन में इससे पहले भी कूकिंग स्किल्स दिखाते हुए नजर आए थे. उस वक्त उनकी बेटी सारा उनके साथ थी और उन्होंने चुकंदर के कबाब बनाए थे. इसे भी सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सचिन एक परफेक्ट फैमिली मेन हैं. हाल ही में वह अपने बेटे अर्जुन के बाल काटते हुए भी नजर आए थे.

साल 1995 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और अंजलि की मुलाकात साल 1990 में हुई थी और पांच साल 24 मई 1995 में दोनों की शादी हो गई. उनके दो बच्चे हैं, बेटी सारा और बेटा अर्जुन. अपने पिता की तरह अर्जुन भी क्रिकेट की दुनिया में अपने स्क्ल्सि के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह सचिन की तरह नहीं है. वह एक लेफ्ट आर्म पेस बॉलर हैं.

सोनू सूद के काम के कायल हुए क्रिकेटर शिखर धवन, इस अंदाज में किया सैल्यूट