Pran Pratishtha: सचिन तेंदुलकर, धोनी, कोहली से कपिल देव तक... इन क्रिकेटरों को मिला प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण
MS Dhoni: इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.
Ram Temple Pran Pratishtha: अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होना है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है. अगर क्रिकेटरों की बात करें तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर जैसे नाम शामिल हैं.
इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला न्योता
इसके अलावा वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, सौरव गागुंली, अनिल कुंबले और रवीन्द्र जडेजा को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि इन दिग्गजों में कौन-कौन अयोध्या जाएंगे? क्रिकेटरों के अलावा बाकी क्षेत्रों के सम्मानित शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है.
इन साउथ सुपरस्टार्स को भी मिला आमंत्रण...
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना को भी अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचेगे. चिरंजीवी को भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता दिया गया है. साउथ स्टार मोहनलाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें भी अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा के लिए इनवाइट किया है. कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिला है. उन्होंने खुद इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है.
ये भी पढ़ें-