नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से दूर होने के बाद भी सचिन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. उनके फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में सचिन भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. सचिन सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से जुड़े रहते हैं.


ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के साथ सचिन ने अपनी तस्वीर शेयर कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. सचिन और श्रीनाथ लंबे समय तक एक साथ खेल चुके हैं.


सचिन ने ट्विटर पर श्रीनाथ की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'बाबू हमेशा इस उंगली के उठने के इंतजार में रहता था, जबकि मैं एक बल्लेबाज के तौर इस उंगली को कभी नहीं देखना चाहता था.'






आपको बता दें कि श्रीनाथ ने 2003 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


श्रीनाथ ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 236 विकेट हैं. वहीं 229 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 315 विकेट झटके. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई.