Sachin Tendulkar On Glenn Maxwell: अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े. इस पारी की क्रिकेट दिग्गजों ने खूब तारीफ की. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी पर ट्वीट किया है. 


'जीवन और क्रिकेट में कई समानताएं हैं'


सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में लिखा है- जीवन और क्रिकेट में कई समानताएं हैं. कभी-कभी, एक झरने की तरह, जो आपको पीछे खींचता है वही आपको आगे बढ़ाता है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल क्रैंप से जूझ रहे थे. इस कारण वह फुटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. उन्हें क्रीज पर टिके रहना था, लेकिन इससे उन्हें स्थिर सिर रखने, गेंद को करीब से देखने और अपने हाथ-आँख के समन्वय को असाधारण बल्ले-गति के साथ काम करने में मदद मिली.






सचिन तेंदुलकर आगे लिखते हैं कि खेल के विभिन्न प्रारूपों और खेल के चरणों में अलग-अलग फुटवर्क की आवश्यकता होती है, लेकिन कभी-कभी कोई फुटवर्क नहीं होना, महान फुटवर्क बना जाता है.


बताते चलें कि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रनों पर 7 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रन बनाकर बाजी पलट दी. वहीं, इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.


ये भी पढ़ें-


Glenn Maxwell: वनडे की सबसे नायाब पारी खेलने के बाद क्या वर्ल्ड कप में बने रहेंगे मैक्सवेल? कप्तान ने अपडेट दिया


ICC Rankings: रैंकिंग्स में भारत की टक्कर में नहीं है कोई और, टीम से लेकर खिलाड़ियों की फहरिस्त में अव्वल