World Cup 2023: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस पर खुश हैं सचिन, बोले- '14 अक्टूबर की तैयारी अच्छी है'
IND vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 15 ओवर बाकी रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर एक खास बात कही.
Sachin Tendulkar: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम इंडिया की अब तक की परफॉर्मेंस से मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बेहद खुश हैं. उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'बुमराह और रोहित ने दो बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी. इन दोनों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी यूनिट से अच्छा साथ भी मिला. हमने टीम इंडिया के इन दो मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों को योगदान देते हुए देखा. इससे 14 अक्टूबर की तैयारियां बेहतर हुई हैं.'
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मुकाबले में जहां गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स और बल्लेबाजी में विराट कोहली व केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी. तो वहीं दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के चार विकेट और रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ शतक भारत की जीत के कारण बने. यानी कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
Two fine performances by Bumrah and Rohit, who were well supported by the bowling and batting units respectively.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 11, 2023
The 2 games have seen different players contributing and that sets things up nicely for the 14th of October. Look forward!#INDvAFG pic.twitter.com/EXQltgeut3
14 अक्टूबर को है भारत-पाक मुकाबला
वर्ल्डकप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तान ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...