वनडे में लगा रनों का अंबार तो आईसीसी से नाराज हुए सचिन, पाक दिग्गज का मिला साथ
वनडे मुकाबलों में लगातार लग रहे रनों के अंबार से महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चिंतित हैं.
वनडे मुकाबलों में लगातार लग रहे रनों के अंबार से महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चिंतित हैं. सचिन का मानना है कि इस फॉर्मेट में आईसीसी द्वारा लाए गए दो गेंदों के नियम से ऐसा हुआ है और यह नियम की नाकामी को दिखाता है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के मुकाबलों में रनों का अंबार देखा गया यहां तक की इस दौरान वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी देखने को मिली.
इन पारियों को देखने के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘वनडे में दो नई गेंदों का इस्तेमाल नाकामी को न्यौता देने जैसा है. गेंद को उतना समय ही नहीं मिलता कि रिवर्स स्विंग मिल सके. हमने डैथ ओवरों में लंबे समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी.’’
Having 2 new balls in one day cricket is a perfect recipe for disaster as each ball is not given the time to get old enough to reverse. We haven’t seen reverse swing, an integral part of the death overs, for a long time. #ENGvsAUS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 21, 2018
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में छह विकेट पर 481 रन बनाए. अगले वनडे में 312 रन का लक्ष्य 45 ओवरों में हासिल कर लिया.
रिवर्स स्विंग के महारथी पाकिस्तान के वकार युनूस ने तेंदुलकर का समर्थन करते हुए कहा ,‘‘यही वजह है कि अब आक्रामक तेज गेंदबाज नहीं निकलते. सभी रक्षात्मक खेलते हैं. सचिन से पूरी तरह सहमत हूं. रिवर्स स्विंग लुप्त ही हो गई है.’’
Reason why we don’t produce many attacking fast bowlers..They all very defensive in their approach...always looking for change ups..totally agree with you @sachin_rt reverse swing is almost vanished.. #SAD https://t.co/hPHoMXujcr
— Waqar Younis (@waqyounis99) June 21, 2018
आईसीसी ने अक्तूबर 2011 में वनडे में दो नई गेंदों का प्रयोग शुरू किया था.