Sachin Tendulkar On Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया. विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है. इस तरह विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. बहरहाल, अब सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को खास अंदाज में बधाई दी है.


'जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था...'


सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मेरे पैर छूने का मज़ाक उड़ाया था. मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका. लेकिन आपने जल्दी ही आपने अपने जुनून और स्किल्स से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है.










'मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि...'


सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा है कि मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और वो भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर बेहद खास है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: डेविड बेकहम से लेकर रणबीर कपूर तक; ये हस्तियां भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखने पहुंची वानखेड़े


Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया 72वां अर्धशतक, नॉकआउट मैच में पहली बार जड़ी फिफ्टी, क्या आज पूरा होगा 50वां शतक