Sachin Tendulkar On Yashasvi Jaiswal & Sarfaraz Khan: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने महफिल लूटी. इसके अलावा सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इस तरह सरफराज खान डेब्यू टेस्ट में छाप छोड़ने में कामयाब रहे. यशस्वी जयसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 214 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के जड़े. जबकि सरफराज खान ने पहली पारी में 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में सरफराज खान ने 72 गेंदों पर 68 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े.


मास्टर ब्लास्टर ने दोनों युवा खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ


बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने पोस्ट में दोनों युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि डबल हंड्रेंड, डबल फिफ्टी... यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान की जोड़ी ने अंग्रेजों के लिए डबल परेशानी कर दी.





 


'दोनों को लाइव खेलते नहीं देख सका, लेकिन दोनों की पारियों के बारे में...'


सचिन तेंदुलकर अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान को लाइव खेलते नहीं देख सका, लेकिन दोनों की पारियों के बारे में सुनकर सुखद अहसास हुआ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान की खूब तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद खूब उड़ा 'बैजबॉल' का उड़ा मजाक, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार मीम्स


IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 'जल्दबाजी' से 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए यशस्वी जयसवाल!