Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर
India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शनिवार को हुए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने बड़ी जीत दर्ज की.
![Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar over the top and Lofted shot during Road Safety World Series Match India Legends vs South Africa Legends Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/ebc050a4ce34531803330671d1a1d92a1662889332094300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आगाज़ हो चुका है. पहले दिन (10) इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को 61 रन से करारी शिकस्त दी. इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में थी. सचिन इस मैच में ज्यादा रन तो नहीं बना सके लेकिन अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने दो चौके जड़े, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वह नमन ओझा के साथ ओपनिंग आए. धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने चौथे ओवर में अफ्रीकी गेंदबाज मखाया एंटिनी को एक लॉफ्टेड शॉट जड़ा. इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने जोहान वान डेर की गेंद पर जबरदस्त 'ओवर दी टॉप शॉट' जड़ा. इन दोनों बाउंड्रीज ने फैंस को मास्टर ब्लास्टर के पुराने दिनों की याद दिला दी. फैंस ने सोशल मीडिया इन शॉट्स को लेकर खूब रिएक्शन दिए.
Sachin Tendulkar in action#sachin #SachinTendulkar #LegendsLeagueCricket #IndiaLegends #RoadSafetyWorldSeries2022 @mohsinaliisb pic.twitter.com/CimxmF7Rr9
— abhijeet Gautam (@gautamabhijeet1) September 10, 2022
Moment hai vai moment hai, 1996 wali vibe😍😍#SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries #IndiaLegends
— GOPAL JIVANI (@Haa_Haa_Medico) September 10, 2022
VC :- @ColorsTV pic.twitter.com/ymhB7EnHVA
इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी (82), सुरेश रैना (33) और युसूफ पठान (35) की दमदार पारियों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स महज 156 रन ही बना सकी. इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच 61 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)