आज ब्रैडमैन को दुनिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनके 111वें सालगिरह पर श्रद्धांजलि दी. सचिन तेंदुलकर को ब्रैडमैन ने साल 1998-99 में शेन वॉर्न के साथ अपने घर पर बुलाया था और उनसे बातचीत कर उनकी तारीफ भी की थी.
तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तेंदुलकर ने आज उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'कई लोग सर डॉनाल्ड ब्रैडमैन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए याद करते हैं. मुझे उनकी सादगी और सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण याद आती है जो मैंने अनुभव की जब मुझे 1998 में उनसे मिलने का मौका मिला. हमने साथ में समय बिताया तो मैंने यह जाना.'
ब्रैडमैन ने जब तेंदुलकर में अपनी झलक देखी तो कहा था, 'मैंने तेंदुलकर को खेलते हुए टीवी पर देखा था. मैं उसकी तकनीक देखकर दंग रह गया था. मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि उसकी बल्लेबाजी देखी. अब मैं अपने आप को बल्लेबाजी करते हुए देख पाता हूं. मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी बहुत कुछ वैसा ही खेलता है, जैसा मैं खेलता था. मेरी पत्नी ने टीवी पर उसे खेलते देखा और कहा कि हां, आप दोनों की बल्लेबाजी में समानता दिखती है. आपके स्ट्रोक खेलने का अंदाज, तकनीक एकजैसी लगती है.'