World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले सचिन तेंदुलकर के पोस्टर ने फैंस का जीता दिल, देखें क्या दिया रिएक्शन
Sachin Tendulkar: सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं.
Sachin Tendulkar Viral Poster: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड को लेकर फैंस के बीच गजब का जोश देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिखाया गया है. वहीं, सचिन तेंदुलकर पोस्टर में शतक बनाने के बाद अपने चिर-परिचित अंदाज में बैट उठाए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सचिन तेंदुलकर का पोस्टर...
बहरहाल, सचिन तेंदुलकर का पोस्टर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी की पोस्टर काफी पसंद आ रही है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. सचिन तेंदुलकर पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा साल 1992 में बने. इसके बाद वह लगातार 6 वर्ल्ड कप खेले.
Sachin Tendulkar poster by Star Sports for countdown for World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2023
- The God of cricket. pic.twitter.com/nGSw1wboGm
God of cricket. Dream for Pakistan
— Er.Atul Vaidya🇮🇳🚩 (@atulvai04795672) August 16, 2023
World cricket icon
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) August 16, 2023
God of cricket 🙏🙏
— रुपेश कुमार पंडा (@Rupeshkrpanda1) August 16, 2023
GOAT ❤️
— Virat Kohli (Parody) (@imWyrat) August 16, 2023
क्या टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीत पाएगी?
भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. सचिन तेंदुलकर इस भारतीय टीम का हिस्सा थे. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी उस टीम के कप्तान थे. वर्ल्ड कप 2011 भारतीय सरजमीं पर खेला गया था. वहीं, एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया तकरीबन 12 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में जरूर कामयाब रहेगी. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
मुश्किल में फंसा वेस्टइंडीज का यह क्रिकेटर, करप्शन के मामले में आईसीसी ने दे सकती है बड़ी सजा