India Vs Pakistan: एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस जीत के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर सराहना की है. सचिन तेंदुलकर का मानना है कि तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कामयाबी मिली.


पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट हासिल किए. सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''यह मुकाबला तेज गेंदबाजों की फिटनेस तक जा चुका था. लेकिन हमारे तेज गेंदबाज दबाव बनाने में कामयाब रहे. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भी अच्छी बॉलिंग की.''


सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की भी तारीफ की. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''हार्दिक पांड्या की पारी बेहद ही महत्वपूर्ण रही. वो अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी भी शानदार रही. इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई.'' 


गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा


बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. रोहित शर्मा के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम को 10 रन पर ही पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई.


भुवी के चार और हार्दिक पांड्या के तीन विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में पाकिस्तान को 147 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. हालांकि टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा. लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 बनाकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारत का अगले राउंड में पहुंचना तय है.


शाहिद अफरीदी का चौंकाने वाला दावा, कहा- गौतम गंभीर को पसंद नहीं करते थे टीम इंडिया के खिलाड़ी