Mohammed Siraj Team India: मोहम्मद सिराज के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में बोले- 'उसके पैरों में स्प्रिंग लगा है'
Mohammed Siraj Team India: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के यंग बॉलर मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है.
Sachin Tendulkar Mohammed Siraj Team India: टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए भारत ने एक बेहद टैलेंटेड बॉलर को टीम में जगह दी है. नाम है मोहम्मद सिराज. राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर सिराज बहुत प्रतिभाशाली हैं. यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम में जल्दी जगह मिल गई. सचिन तेंदुलकर, सिराज की प्रतिभा के कायल हो गए हैं. हाल ही में सचिन ने एक इंटरव्यू में सिराज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सिराज को लेकर कई दिलचस्प बातें भी कही हैं. सचिन ने बताया कि उन्हें सिराज के अंदर सबसे ज्यादा खास क्या लगता है.
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सिराज क्यों खास लगते हैं. सचिन ने कहा, सिराज के पैरों में स्प्रिंग लगे हैं. मैं ये देखना बहुत पसंद करता हूं. उसका रन-अप एनर्जी से भरा रहता है. वे उन गेंदबाजों में से हैं जिन्हें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वे पहले ओवर डाल रहे हैं या आखिरी. सिराज की बॉडी लैंग्वेंज बहुत ज्यादा पॉजिटिव है.
सचिन के तारीफ करने के बाद सिराज ने उन्हें ट्विटर के जरिए थैंक्यू कहा है. सिराज ने ट्वीट में लिखा, थैंक्यू सचिन सर, यह मेरे लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन है. मैं हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा.
बता दें कि यंग बॉलर सिराज ने अब तक खेले 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट झटके हैं. जबकि इससे पहले फर्स्ट क्लास के 49 मैचों में 187 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार 10-10 विकेट और पांच बार 5-5 विकेट लिए हैं. सिराज ने घरेलू मैचों में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई. सिराज इंटरनेशनल मैचों का अभी ज्यादा अनुभव नहीं ले सके हैं. वे एक वनडे और चार ट्वी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं.
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में खेला था. सिराज ने एक मात्र वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2015 में खेला था.