एक्सप्लोरर
Advertisement
युवराज के संन्यास पर सचिन बोले- क्रिकेट के लिए जो किया उसके लिए शुक्रिया
युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेला है.
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने 17 साल लंबे करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कैंसर से जंग जीतने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले युवराज सिंह को सचिन तेंदुलकर ने उनका खेल को दिए योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है
सचिन ने ट्वीट कर कहा, ''युवराज आपका करियर बहुत ही शानदार रहा. जब भी टीम को जरूरत हुई आप चैम्पियन की तरह खेले. मैदान के अंदर और बाहर आपने जो जीवटता दिखायी वह कमाल की थी. आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं और आप ने क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए शुक्रिया.''
तेंदुलकर और युवराज की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. भारत 2011 में जब विश्व चैम्पियन बना था तब युवराज ने उन्हें कंधे पर बैठाकर मैदान का चक्कर काटा था. इसके बाद जब युवराज के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला तब तेंदुलकर उनसे मिलने लंदन गये और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज सिंह अब मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. हालांकि युवराज ने दूसरे देशों की ट्वेंटी-टवेंटी लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है.What a fantastic career you have had Yuvi. You have come out as a true champ everytime the team needed you. The fight you put up through all the ups & downs on & off the field is just amazing. Best of luck for your 2nd innings & thanks for all that you have done for 🇮🇳 Cricket.🙌 pic.twitter.com/J9YlPs87fv
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion