पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेटर के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन कोविड-19 टेस्ट कराते नजर आ रहे हैं. कोविड-19 टेस्ट के दौरान वह बुरी तरह डर जाते हैं. इसपर कोविड टेस्ट कर रहा स्वास्थ्यकर्मी भी हैरान रह जाता है. हालांकि, सचिन बाद में यह स्पष्ट करते दिखते हैं कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा था.


इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, "मैंने 200 टेस्ट खेले और यहां मेरा 277वां कोविड-19 टेस्ट है. माहौल हल्का करने के लिए मैंने इनके (स्वास्थ्यकर्मी) साथ छोटा सा प्रैंक किया है. स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम." यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.





लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आसान नहीं होता जब आप इतनी बार कोविड-19 टेस्ट करवाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "जब एक भगवान ने दूसरे भगवान के साथ मजाक किया." वहीं, एक यूजर ने सचिन के लिए लिखा, "आप ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते रहिए. आपके चेहरे पर हंसी देखते ही बनती है."


रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं सचिन


गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, सचिन इस टीम के कप्तान भी हैं. इस सीरीज में भारत ने अबतक कुल 2 मैच खेले हैं. पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में सचिन का फॉर्म भी अच्छा रहा है. सचिन ने पहले मैच में नाबाद पारी खेली थी.


इसे भी पढ़ेंः


IND W VS SA W 2nd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट


सचिन की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेंगे इंडिया लीजेंड्स, जानिए पूरी डिटेल