सचिन तेंदुलकर से BCCI अध्यक्ष बनने पर किया गया सवाल, मास्टर ब्लास्टर बोले- मैं गांगुली और रोजर बिन्नी की तरह नहीं...
Sachin Tendulkar Viral: एक मीडिया कॉन्क्लेव में जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
Sachin Tendulkar On Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की दोस्ती क्रिकेट मैदान के अलावा ऑफ द फील्ड भी देखने को मिलती रहती है. दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की आपसी बॉन्डिंग कमाल की है. बहरहाल, सचिन तेंदुलकर का एक जवाब सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा हैं. दरअसल, एक मीडिया कॉन्क्लेव में जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसके पास वहां मौजूद लोग भोचक्के रह गए.
'मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता'
जब बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पर चुटकी ली. जिसके बाद उस कॉन्क्लेव में मौजूद लोग हैरान रह गए. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली एक दौरे पर 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक गेंदबाजी करने की बात कर रहे थे, लेकिन बाद में उनकी कमर में परेशानी आ गई.
मास्टर-ब्लास्टर ने पिच विवाद पर क्या कहा?
सचिन तेंदुलकर ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि मैं 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक गेंद नहीं फेंकता हूं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में सवाल को खारिज कर दिया. इसके अलावा मास्टर-ब्लास्टर ने पिच विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी. इस सीरीज के दौरान पिच पर काफी सवाल हुए. इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में यह बहस नहीं होनी चाहिए कि वह कितने दिन तक चला था, बल्कि यह होनी चाहिए कि वह कितना इंगेजिंग रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप किसी भी दौरे पर जाते हैं तो वहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है, हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है.
ये भी पढ़ें-